मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) को लेकर देश के प्रमुख राज्य परेशान हैं. लेकिन इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) परेशान है कि वह राज्य की जनता को किस तरह से इस महामारी से बचाए. क्योंकि प्रतिदिन इस महामारी से राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. हालांकि राज्य सरकार लगातार लोगों को आश्वासन दे रही है कि लोग इस महामारी से घबराए ना बल्कि संयम बरते इस महामरी से जरूर जीत मिलेगी. वहीं शुक्रवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई है. जो राज्य सरकार के लिए चिंता बढ़ाते ही जा रही है. क्योंकि विपक्ष राज्य में बढ़ते महामारी को लेकर सरकार को लगातर घेर रही है.
महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 3493 पॉजिटिव मामले पाए गए. जिसके बाद महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,01,141 हो गई है. वही इस महामारी से आज 127 लोगों की जान भी गई है. जो कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3717 पहुंच गई है. राज्य में तेजी के साथ बढ़ते मामलों को लेकर उद्धव सरकार की कोविड-19 को लेकर चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि विपक्ष राज्य सरकार पर इस महामारी को नहीं रोक पाने को लेकर विफलता का आरोप लगा रही है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग कर रही हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus in India: महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 1 लाख के पार पहुंचा:
The total number of #COVID19 positive cases in Maharashtra crosses 1 Lakh, stands at 1,01,141 after 3493 positive cases were reported today. Total death toll stands at 3717 out of which 127 were reported today: State health department pic.twitter.com/VdvLCGM9oD
— ANI (@ANI) June 12, 2020
वहीं कोरोना महामारी को लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में के बारे में स्वास्थ्य विभाग विभाग की तरफ से कहा गया कि मुंबई में शुक्रवार को 1372 नए मरीज पाए गए हैं. वही 90 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 943 लोग अस्पताल से आज डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरफ इस कोविड-19 से मुंबई अब तक 55 से ज्यादा पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2042 पहुंच चुकी है. जबकि 25,152 लोग ठीक हुए हैं.
कोरोना महामारी के मुंबई में 1372 नए मरीज पाए गए:
1372 new #COVID19 positive cases, 90 deaths, 943 discharge in Mumbai today. Total number of positive cases here now stands at 55,357, including 2042 deaths & 25,152 recovered and discharged: Municipal Corporation Greater Mumbai
Total cases in Maharashtra stands at 1,01,141. pic.twitter.com/fp8GZEFKST
— ANI (@ANI) June 12, 2020
इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली भी सबसे ज्यादा है. दिल्ली में कोरोना में मामले 35 हजार को पार कर चुका है. जबकि 12,731 लोग ठीक हुए हैं और करीब एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वही पूरे देश में अब तक कोविड-19 के 297535 मामले पाए जा चुके हैं तो इस महामारी से 8498 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 47195 लोग ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव मामले 141842 हैं. वहीं कोविड-19 से पूरी दुनिया में अब तक 7,646,399 मरीज पाए जा चुके है. जबकि 425,017 लोगों की मौत हुई है. जबकि3,868,570 मरीज ठीक हुए हैं.