कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 5 लोग अस्पताल में भर्ती कराये गये, अब तक 39,784 की मेडिकल जांच

महाराष्ट्र में फिलहाल पांच यात्रियों को कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने की आशंका से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह बात कही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनमें से तीन का पुणे के नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो का यहां कस्तूरबा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी मध्य से अब तक मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 39,784 यात्रियों का कोरोना वायरस को लेकिर मेडिकल परीक्षण किया गया.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: ANI)

मुम्बई. महाराष्ट्र में फिलहाल पांच यात्रियों को कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने की आशंका से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह बात कही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनमें से तीन का पुणे के नायडू अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो का यहां कस्तूरबा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी मध्य से अब तक मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 39,784 यात्रियों का कोरोना वायरस को लेकिर मेडिकल परीक्षण किया गया.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों से आ रहे लोगों को ढूंढने के लिए राज्यभर में क्षेत्रीय निगरानी भी चल रही है।’’स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मध्य जनवरी से मंगलवार तक राज्य में 228 यात्री कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र से आये और उनमें से 70 में इस विषाणु के संक्रमण के लक्षण नजर आये और उन्हें पृथक केंद्रों में रखा गया. यह भी पढ़े-Coronavirus: वायरस संक्रमित देशों के लिस्ट में 17वें नंबर पर भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर इन्फेक्शन का अधिक खतरा

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ आज तक, राज्य प्रशासन द्वारा परीक्षण के लिए भेजे गये 66 नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार निगेटिव पाये गये ।’’

Share Now

\