Mumbai Local To Start From 1st Feb: 1 फरवरी से फिर सभी मुंबईकरों के लिए पटरियों पर दौड़ेगी लोकल ट्रेनें, इस वक्त कर सकते हैं सफर
मुंबई लोकल (Photo Credits PTI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 1 फरवरी से आम जनता के लिए लोकल ट्रेन सेवा (Mumbai Local Trains) शुरू करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते भीड़भाड़ रोकने के लिए आम जनता को सुबह 7 के पहले, दोपहर 12 से 4 और रात 9 बजे के बाद ही यात्रा की अनुमति दी है. Fact Check: रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान?

मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने आज (29 जनवरी) से ही उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाया है. मध्य रेलवे ने आज से 1,580 उपनगरीय सेवा की संख्या को बढ़ाकर 1,685 कर दिया है और पश्चिमी रेलवे ने 1,201 सेवाओं को बढ़ाकर 1,300 कर दिया है.

लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा.  मंगलवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही उपनगरीय नेटवर्क पर चालू सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 204 अतिरिक्त सेवाएं शुरू होने के साथ कुल लोकल ट्रेन सेवाओं की लगभग 95 प्रतिशत सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो कोविड-19 महामारी से पहले मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही थीं.

वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए मुंबई लोकल ट्रेनों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति है. रेलवे ने नवंबर महीने में शिक्षकों और गैर-शैक्षिक कर्मचारियों को मुंबई और इसके महानगरीय इलाकों में चलाई जा रहीं उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी.

महानगर क्षेत्र में उपनगरीय ट्रेनों का संचालन करने वाले पश्चिम और मध्य रेलवे के नियम के मुताबिक अभी केवल वैध पहचान पत्र दिखाकर स्टेशन में प्रवेश किया जा सकता है. साथ ही यात्रियों के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य है. (एजेंसी इनपुट के साथ)