मराठा आंदोलन: आज फिर महाराष्ट्र बंद, जरूरी सेवाओं पर असर नहीं- कई जगहों पर स्कूल बंद

बता दें कि मराठा क्रांति मोर्चा के इस आंदोलन को शुरू हुए गुरुवार को दो साल पूरा हो जाएगा. आरक्षण की मांग को लेकर अबतक महाराष्ट्र में मराठा समाज के 18 लोग आत्महत्या कर चुकें हैं

मुंबई पुलिस के जवान सतर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में मराठाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो साल पूरे होने पर महाराष्ट्र आंदोलन से जुड़े हुए लोगों ने महाराष्ट्र में गुरुवार ( आज ) बंद का एलान किया गया है. जिसके बाद सूबे की सरकार सतर्क हो गई है. वहीं आंदोलन में आम जनता से सहयोग की मांग की गई है. आंदोलन को देखते हुए पुणे में स्कूल बंद करने को लेकर निर्देश दिए गए है.आंदोलनकारीयों का कहना है कि उनका आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से होगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 21 दिनों से हिंसात्मक आंदोलन जारी है. आंदोलन के मद्दे नजर आर्थिक राजधानी मुंबई में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की अलग से टुकड़ियां बुलाई गई हैं. वहीं मुंबई पुलिस के जवान सुबह से ही प्रमुख स्थानों पर तैनात हो गए हैं. बता दें कि पिछले बंद के दौरान कई जगहों से हिंसक घटना सामने आई है. जिसके बाद सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाहती है सूबे की सरकार.

यह है मांगे

मराठा आंदोलनकिरियों की मांग है कि उन्हें सरकारी नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण दी जाए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने आरक्षण देने को लेकर आश्वसन दे दिया है. लेकिन इसके बावजूद मराठा समाज आंदोलन करने से बाज नही आ रहे है.

बता दें कि मराठा क्रांति मोर्चा के इस आंदोलन को शुरू हुए गुरुवार को दो साल पूरा हो जाएगा. आरक्षण की मांग को लेकर अबतक महाराष्ट्र में मराठा समाज के 18 लोग आत्महत्या कर चुकें हैं.

Share Now

\