महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, महागठबंधन का किया ऐलान- सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार

लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने का फैसला लिया है. दोनों दलों ने सोमवार को महाराष्ट्र में महागठबंधन करने का ऐलान किया.

CM देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे (Photo Credits: IANS)

मुंबई: लंबी खींचतान के बाद आखिरकार बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) में एक साथ लड़ने का फैसला लिया है. दोनों दलों ने सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में महागठबंधन (Grand Alliance) करने का ऐलान किया. हालांकि दोनों दलों ने सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ नहीं बताया. लेकिन इतना जरुर कहा कि जल्द ही इस पर भी फैसला कर लिया जाएगा.

महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे.

इस बीच शिवसेना ने रविवार को कुछ विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकार कोंकण के सिंधुदुर्ग की सावंतवाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि राजेश क्षीरसागर कोल्हापुर शहर से चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वह मुम्बई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा.

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना को मिल सकती हैं 124 सीटें

माना जाता है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा.

Share Now

\