Thane Food Poisoning: ठाणे के कलवा में प्राइवेट स्कूल के 38 छात्र फ़ूड पाइजिंग के चलते पड़े बीमार, हालत स्थिर

मुंबई से सटे ठाणे के कलवा में एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को मिड डे मील खाने के बाद 38 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों की तबियत बिगड़ने पर अनन-फानन में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया.

(Photo Credits Pixabay)

Thane Food Poisoning: मुंबई से सटे ठाणे के कलवा में एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को मिड डे मील खाने के बाद 38 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों की तबियत बिगड़ने पर अनन-फानन में फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद उनके अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार आठ से 11 साल के इन बच्चों को दोपहर के भोजन के बाद चक्कर आने, जी मिचलाने, सिरदर्द और पेट में दर्द की शिकायत के बाद कलवा शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल सभी की हालत में सुधार है.

मामले में ठाणे के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी (Additional Commissioner Sandeep Malvi) ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट के बाद बच्चों की हालत में सुधार है. अस्पताल के एक अन्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि छात्रों को भोजन में चावल और मोठ की सब्जी परोसी गई थी. जिसके खाने के बाद बच्चों के को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने से उनकी तबियत बिगड़ने लगी. यह भी पढ़े: Mathura Food Poisoning: मथुरा में कूटू के आटे से बने पकोड़े खाने वाले 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कुल 38 बच्चे बीमार पड़े

बीमार पड़े बच्कचों को लेकर कलवा अस्पताल के डीन अनिरुद्ध मालगांवकर (Dean Aniruddha Malgaonkar) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि  "प्राथमिक जानकारी यह थी कि 24 छात्रों को पेट में दर्द हो रहा था. हमने तुरंत एम्बुलेंस भेजी, कुल 38 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल के खाने में फूड प्वाइजनिंग का संदेह है.  फिलहाल छात्रों की हालत स्थिर है. हम उन पर 24 घंटे अपने निगरानी में रखेंगे. ताकि वे स्टेबल हो सके.

Share Now

\