महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या से केंद्र सरकार चिंतित, 36 में से 34 जिले प्रभावित
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच चुका है. कोरोना वायरस ने भारत के कई राज्यों को अपने चपेट में ले चुका है. लेकिन इसमें सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र में 36 में से 34 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. मुंबई, पुणे, थाने, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर ज्यादा चिंता का विषय हैं. उन्होंने कहा कि 1026 कंटेनमेंट जोन अभी महाराष्ट्र में हैं. उन्होंने कहा कि जल्दी वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है. मंगलवार शाम तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में COVID-19 के 841 नये मामले सामने आये और 34 मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मामले 15,525 हो गये और अबतक 617 मरीजों की जान चली गयी. अकेले मुम्बई में कोरोना वायरस के चलते 26 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15525 हो गये जिनमें 841 नये मामले हैं. जबकि अकेले मुंबई 617 मरीजों की मौत हो चुकी है.

देशभर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 126 लोगों की मौत हुई है और कोरोना के 2,958 नये मामले सामने आए हैं. वहीं मंत्रालय के मुताबिक मरीजों का रिकवरी रेट 28.71 प्रतिशत हो गया है.