ठाणे, 30 मार्च : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में कोविड-19 (COVID-19) के 3,144 नए मामले आने के साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,12,705 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही सोमवार को 10 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक महामारी से 6,454 लोगों की जान जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्युदर 2.06 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अब तक 2,77,536 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 88.75 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : COVID Spike: महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए लागू करने के संकेत तो विरोध में उतरी NCP और BJP
उन्होंने बताया कि इस समय जिले में 28,715 मरीज उपचाराधीन हैं. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में अब तक 49,706 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,223 लोगों की मौत हुई है.