महाराष्ट्र: मुलशी बांध में तैराकी करने के दौरान 3 एमबीए छात्र डूबे, 2 स्टूडेंट्स के शव बरामद एक लापता

यहां मुलशी बांध में तैराकी करने के दौरान एमबीए के तीन छात्र डूब गए, इनमें एक लड़की भी है. गुरुवार सुबह पुलिस ने यह जानकारी दी...

क्राइम सीन (Photo Credit- Twitter)

पुणे:  यहां मुलशी बांध में तैराकी करने के दौरान एमबीए के तीन छात्र डूब गए, इनमें एक लड़की भी है. गुरुवार सुबह पुलिस ने यह जानकारी दी. पुणे पुलिस नियंत्रण के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय विद्यापीठ के एमबीए के 10 छात्रों का एक समूह इस बांध के पास स्थित वालने गांव में पिकनिक मनाने के लिए आया था.

सुबह करीब 7 बजे इनमें से कुछ विद्यार्थी तैराकी के लिए बांध के पानी में उतरे. ऐसा लगता है कि वे यह नहीं जान पाए कि पानी कितना गहरा है. कम से कम तीन लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी. शेष छात्रों द्वारा मदद मांगने पर बचाव दल मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: दसवीं की परीक्षा में फेल होने के डर से तीन छात्राओं ने की आत्महत्या, दो की मौत

अब तक, संगीता नेगी और शुभम राज सिन्हा के शवों को बरामद किया जा चुका है और उनके सहपाठी शिव कुमार के शव का पता लगाने का प्रयास जारी है. अधिकारी ने कहा कि ये सभी पुणे के निवासी हैं और इनकी उम्र 22 साल है. सभी के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है.

Share Now

\