Maharashtra: 25 साल के युवक ने गला काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया खून, शख्स की हुई मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पैठण शहर (Paithan Town) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां के महादेव मंदिर (Mahadev Temple) में एक 25 वर्षीय व्यक्ति मृत की लाश मिली है. मृतक शख्स का गला कटा हुआ था और मंदिर के अंदर शिवलिंग पर रक्त चढ़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि मृतक शख्स ने अघोरी प्रथा ( Aghori Practice) के हिस्से के रूप में कठोर कदम उठाया होगा. कई बार ऐसे मामले आए हैं जहां पर भगवान को खुश करने के लिए ऐसी गलती कर देते हैं. जिसका परिणाम खौफनाक होता है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पैठण शहर (Paithan Town) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां के महादेव मंदिर (Mahadev Temple) में एक 25 वर्षीय व्यक्ति मृत की लाश मिली है. मृतक शख्स का गला कटा हुआ था और मंदिर के अंदर शिवलिंग पर रक्त चढ़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि मृतक शख्स ने अघोरी प्रथा ( Aghori Practice) के हिस्से के रूप में कठोर कदम उठाया होगा. कई बार ऐसे मामले आए हैं जहां पर भगवान को खुश करने के लिए ऐसी गलती कर देते हैं. जिसका परिणाम खौफनाक होता है.
बता दें कि मृतक व्यक्ति की पहचान नंदू घुंगसे के रूप में हुई. नंदू घुंगसे कहारवाड़ गांव का एक मछुआरा था. टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि नंदू घुंगसे ने मंदिर में अपना गला काट लिया और शिवलिंग पर अपना खून डाला. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उनमें से कोई भी मछुआरे को रोकने के लिए नहीं पहुंचा क्योंकि उन्हें डर था कि उसकी मौत के लिए दोषी ठहराया जाएगा. परिवार ने जिसका सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को वह शख्स लौटा जिंदा, जानें पूरा मामला.
घटना के बाद जब नंदू घुंगसे को पुलिस जब अस्पताल लेकर गई तो जांच के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि पहले तो इस घटना के लिए कोई गवाही देने को तैयार नहीं था. लेकिन बाद में एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को पूरा वाक्या बताया. फिलहाल इस घटना से जुड़ी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.