मुंबई: देश की राजधानी दिल्ली की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से इस तरह का इशारा हुआ था कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है. जिसको लेकर जनता भी सकते में थी कि राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) से परेशान होना पड़ेगा. लेकिन महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) इस बात को साफ करते हुए कहा कि फिलहाल राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने के बारे में कोई विचार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से कोरोना के नियमों को शख्ती से पालन करने के बारे में गाइडलाइंस जारी हो सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने मीडिया के बातचीत में कहा कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम के साथ ही वैक्सीन के बारे में चर्चा हुई. टोपे ने कहा कोरोना के टेस्ट और कोरोना वैक्सीन आने पर सबसे पहले किसे दिया जाये इन प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई. यह भी पढ़े: Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में फिर से लगेगा लॉकडाउन? डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया यह जवाब
दरअसल राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और दिवाली के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए दो दिन पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दौरान उन्होंने भी देखा कि काफी भीड़ थी. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. हम अगले दो से तीन दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री पवार के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा था कि धार्मिक स्थल पर जाने के दौरान लोग वहां पर भीड़ ना लगाएं.