दर्दनाक: मध्यप्रदेश में बेटे ने अपनी मां का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, घटना के दौरान बनाया वीडियो

मध्यप्रदेश के रीवा शहर स्थित खटिका गांव से एक दिल को दहला देनी वाली घटना सामने आई है. जी हां यहां एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी मां का बेरहमी से हत्या करते हुए इस घटना का लाइव वीडियो शूट किया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान सावित्री पांडे (46) के रूप में हुई है.

हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) शहर स्थित खटिका गांव (Khatika Village) से एक दिल को दहला देनी वाली घटना सामने आई है. जी हां यहां एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी मां का बेरहमी से हत्या करते हुए इस घटना का लाइव वीडियो शूट किया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान सावित्री पांडे (46) (Savitri Pandey) के रूप में हुई है. वहीं आरोपी व्यक्ति की पहचान धीरेंद्र पांडे (24) (Dhirendra Pandey) के रूप में हुआ है.

रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह (Rakesh Singh) के अनुसार इस घटना की जानकारी बीते रविवार को मृतक महिला के पति कृपाशंकर पांडे (Kripa Shankar Pandey) ने दी. कृपाशंकर ने पुलिस को बताया कि उनकीं पत्नी सावित्री पांडे को किसी ने मारकर जंगल में फेंक दिया है. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पता चला कि मां-बेटे के बीच विवाद हो गया था और नाराज मां घर से बाहर चली गई थीं. इस दौरान उसका पुत्र भी अपनी मां को खोजते हुए बाहर निकला जो उसे पड़ोसी गांव में मिलीं.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर के बाद अब कानपुर में किडनैपिंग के बाद हत्या, दोस्त ने साजिश रच किया मर्डर, मांगी थी 20 लाख की फिरौती

इस दौरान मृतक महिला का पुत्र धीरेंद्र पांडे उसे बाइक पर बिठाकर अंतरैला थाना के लूक गांव स्थित जंगल में ले गया. यहां दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया. इस दौरान युवक ने धारधार हथियार से अपनी मां के उपर हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. इस जघन्य घटना के दौरान आरोपी युवक अपनी मां का लाइव वीडियो भी बनाता रहा. पुलिस ने धीरेंद्र पांडे के मोबाइल को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार इस घटना के पीछे आपसी कलह थी. बताया जा रहा है कि सास-बहू में आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था. इस रोज रोज के विवाद को लेकर आरोपी व्यक्ति काफी दिनों से तनाव में था. वहीं पुलिस के अनुसार इस घठना से पहले भी आरोपी व्यक्ति के घर में जमकर विवाद हुआ था.

Share Now

\