मध्यप्रदेश सियासी संकट: बेंगलुरु में ठहरे इस्तीफा देने वाले विधायकों ने DGP को लिखा पत्र, लगाई सुरक्षा की गुहार

पत्र में उन्होंने लिखा-हम कुछ महत्वपूर्ण काम के लिए अपनी मर्जी से कर्नाटक आए हैं, जिसके लिए हमें बेंगलुरु के अंदर और आसपास अपनी सुरक्षित आवाजाही के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है.

सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने दिया इस्तीफा (Photo Credit-ANI)

भोपला: मध्यप्रदेश में जारी एक हफ्ते से सियासी संकट के बीच जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके गुट के 19 विधायक जो बेंगलुरु एक रिसोर्ट में ठहरे हुए है उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है. इस बीच बेंगलुरु में ठहरे  19 कांग्रेसी विधायकों ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP)  को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

पत्र में उन्होंने लिखा-हम कुछ महत्वपूर्ण काम के लिए अपनी मर्जी से कर्नाटक आए हैं, जिसके लिए हमें बेंगलुरु के अंदर और आसपास अपनी सुरक्षित आवाजाही के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है. इसलिए कर्नाटक पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करें.  यह भी पढ़े:  क्या गिर जाएगी कमलनाथ सरकार? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के जिन 19 विधायको ने इस्तीफा दिया है. उसमें 6 मंत्री भी शामिल हैं. वे सोमवार की रात को कमलनाथ द्वारा बुलाये गए बैठक में शामिल ना होकर वे बेंगलुरु में ही ठहरे हुए थे.

 

Share Now

\