मध्यप्रदेश (MP) के धार जिले ( Dhar) के बोरलई गांव में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लोगों की भीड़ ने 7 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक की जगह पर ही मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. दरअसल मामला पैसे के लेनदेन का है. लेकिन इसे गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी गई थी. जिसके बाद भीड़ ने उनके उपर लाठी-डंडा और पत्थरों से हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बताने की कोशिश की, लेकिन किसी ने एक न सुनी और उनके उपर हमला जारी रखा.
वहीं इस मॉब लिंचिंग की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. लेकिन इस दरम्यान एक युवक की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों की भीड़ ने कितनी बेहरमी से इन्हें पीटा उसकी तस्वीरें न्यूज एजेंसी एनआईए ने शेयर की है. जिसमें देख सकते हैं कि कैसे लोगों ने इनपर हमला किया.
MP: One dead, six injured after being thrashed by villagers in Borlai village in Dhar's Manawar. SP Aditya Pratap Singh says, "Actually, it's a case of a financial dispute. We have registered a case under sections 302 & 307 of the IPC. Investigation is underway". pic.twitter.com/HNBMkOsKmK
— ANI (@ANI) February 5, 2020
बता दें कि यह पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जहां एक युवक का पैसे का विवाद था. जिसके बाद उसने मामला सुलझाने के लिए पीड़ित लोगों को अपने गांव आने को कहा था. जब एक कार में सवार होकर 7 लोग गांव में पहुंचे तो किसी ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ हिंसक हो गई और इनपर हमला कर दिया.