MP Floods: बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़ के बीच जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लोगों के जबरदस्त गुस्सा का सामना करना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर जिले में भाई भीषण बाढ़ का दौरा करने पहुंचे थे. यहां वे श्योपुर शहर के बाढ़ प्रभावित दौरे के औचक निरिक्षण पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़ के बीच जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लोगों के जबरदस्त गुस्सा का सामना करना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर श्योपुर जिले में भाई भीषण बाढ़ का दौरा करने पहुंचे थे. यहां वे श्योपुर शहर के बाढ़ प्रभावित दौरे के औचक निरिक्षण पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
यहां लोगों के पास बाढ़ के दौरान अपर्याप्त राहत पहुंची थी जिसके चलते उनमें खासा गुस्सा था लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना और श्योपुर जिले में हुए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वह मुरैना और श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं और इस आपदा में उनका दुख-दर्द बांटने आए हैं. उन्होंने कहा कि, बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, इसलिए वे आज बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने इन इलाकों में आए हैं.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, बाढ़ प्रभावित परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी. साथ ही अतिवृष्टि और बाढ़ से खराब हुई अधोसरंचना अभियान बतौर दुरुस्त कराकर बिजली सप्लाई शुरू कराई जाएगी. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो.
इन दिनों देश के कई राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं. मध्य प्रदेश भी इनमें से एक है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ग्वालियर से सटे इलाके, दतिया, गुना और शिवपुरी ऐसे इलाके हैं जहां बाढ़ ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ संयुक्त रूप से युद्ध स्तर पर रेस्कूय ऑपरेशन चला रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के गुना जिले के कई ऐसे जहां भारी बारिश और बाढ़ से हालात बद से बदतर हो गए हैं. गांवों-कस्बों में जलजमाव से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.