आंध्र प्रदेश: दुल्हन ने छुपाई अपनी जाति, आधार कार्ड में खुलासा होने पर दूल्हे ने शादी से किया इनकार

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शादी के बीच मंडप में दूल्हे द्वारा शादी को इनकार करने को लेकर एक मामला सामने आया है. जहां पर दुल्हे पक्ष ने लड़की वालों पर यह आरोप लागते हुए शादी इनकार कर दिया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से पहले अपनी जाति छिपाई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भोपाल: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शादी के बीच मंडप में दूल्हे द्वारा शादी से इनकार करने को लेकर एक मामला सामने आया है. जहां पर दूल्हे पक्ष ने लड़की वालों पर यह आरोप लागते हुए शादी इनकार कर दिया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी से पहले अपनी जाति छिपाई. दूल्हे द्वारा शादी से मना करने के बाद लड़की वालों ने दुल्हे पक्ष वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि दूल्हा और दुल्हन दोनों की यह दूसरी शादी है. दोनों तलाकशुदा है.

खबरों के अनुसार घटना गुंटूर जिले के क्रोसुरु मंडल के गडेवरिपलेम गांव का है. जहां गांव में रहने वाले मुन्नंगी वेंकट रेड्डी की शादी गांव में ही रहने वाली एक लड़की से हो रही थी. शादी के दौरान जब पंड़ित ने शादी का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दोनों के आधार कार्ड मांगे तो दुल्हन के पिता का सरनेम आधार में अन्य प्रमाणपत्रों से अलग था. जिसके बाद बीच मंडप में ही दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़की वालों ने शादी तोड़ने को लेकर पुलिस स्टेशन में दुल्हे वाले खिलाफ मामला दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: शादी के लिए लड़की ने किया इनकार, शख्स ने युवती के पापा को किया किडनैप

वहीं इस पूरे घटना को लेकर जांच अधिकारी एसआई जनार्दन का कहना है कि शादी को लेकर दोनों ही परिवारों ने काफी तैयारियां की थीं. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन घटना के बाद से ही दूल्हा और उसके परिजन फिलहाल फरार हैं. लेकिन पुलिस उनके तलाश में है. जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Share Now

\