MP Floods: बाढ़ग्रस्त इलाके में गए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर भड़के लोग, फेंका कीचड़, कलेक्टर-एसपी का किया गया ट्रांसफर

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालत बेहद खराब है. ग्वालियर-चंबल इलाके में बनी बाढ़ की स्थिति के कारण लोगों का विरोध सामने आ रहा है. एक दिन पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का उनके संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध हुआ.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एमपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बाढ़ से हालत बेहद खराब है. ग्वालियर-चंबल इलाके में बनी बाढ़ की स्थिति के कारण लोगों का विरोध सामने आ रहा है. एक दिन पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) का उनके संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध हुआ. स्थानीय लोग सुविधाएं न मिलने के आरोप में क्षेत्र का दौरा करने गए तोमर पर भड़क उठे. उनकी गाड़ी पर कीचड़ भी फेंका गया. जैसे तैसे भारी पुलिस बल के सहारे उन्हें भीड़ से बाहर निकाला गया. जिसकी गाज श्योपुर (Sheopur) के कलेक्टर और एसपी पर भी गिरी है. लापरवाही और विरेाध के सामने आने पर श्योपुर के कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Srivastava) और एसपी संपत उपाध्याय (Sampat Upadhyay) को हटा दिया गया है. उत्तरी मध्यप्रदेश में बारिश के कहर और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हुई

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक श्योपुर के कलेक्टर राकेश कुमार सिंह का तबादला किया गया है. उनके स्थान पर ग्वालियर के नगर-निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को कलेक्टर बनाया गया है. और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय की जगह अनुराग सुजानिया को लाया गया है.

श्योपुर के कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने की बड़ी वजह बाढ़ के बिगड़े हालात और प्रशासन की लापरवाही के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बाढ़ पीड़ितों द्वारा विरोध किया जाना बताया जा रहा है. उधर, सरकार की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सवाल उठाए है.

ज्ञात हो कि केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर शनिवार को श्योपुर के बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान पीड़ितों ने उनके काफिले का विरोध किया और वाहन के आगे लोग लेट तक गए, जमकर नारेबाजी की गई. बाद में तोमर ने अपने वाहन से उतरकर लोगों की समस्याओं केा सुना. वहीं इस दौरान लोगों ने कलेक्टर को हटाने की भी मांग की थी.

तोमर ने अपने प्रवास के दौरान श्योपुर शहर के पुल दरवाजा, माली मंदिर, गणेश मंदिर, टोडी बाजार में अतिवृष्टि से प्रभावित हुए मकान, सामान के नुकसान का जायजा लिया. साथ ही नागरिकों की अतिवृष्टि से हुई क्षति की जानकारी ली. उन्होने नागरिको को भरोसा दिलाया कि केन्द्र और राज्य सरकार पीड़ित परिवारो के साथ है. इस संकट की घडी में सर्वे के उपरांत सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी. साथ ही क्षति का आंकलन किया जाकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

वहीं कांग्रेस ने श्योपुर के कलेक्टर केा हटाए जाने को लेकर तंज कसा है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है, ग्वालियर-चंबल में आई बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए है, प्रशासनिक लापरवाही लगातार सामने आ रही है. केंद्रीय मंत्री तोमर जब श्योपुर पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध किया, महज खानापूर्ति के लिए कलेक्टर को हटा दिया गया. बाढ़ के हालात बने इसके लिए सरकार की बड़ी चूक है मगर वह सिर्फ खानापूर्ति में भरोसा करती है, यह बात श्योपुर कलेक्टर के तबादले से भी सामने आई है.

Share Now

\