Indore: बेघर बुजुर्गों को शहरी सीमा से हटाने के अभियान के दौरान हुआ बुजुर्ग दंपत्ति का पुनर्मिलन, घर से लापता था शख्स

हाल ही में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में कई बेघर बुजुर्गों को जानवरों की तरह एक ट्रक में भरकर शहर से बाहर छोड़ा जा रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी हाहाकर मचा. राज्य के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अमानवीय घटना पर तुंरत एक्शन लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बेघर बुजुर्गों को ट्रक में भरते इंदौर नगर निगम के कर्मचारी (Photo Credits: Twitter)

भोपाल, 2 फरवरी: हाल ही में सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में कई बेघर बुजुर्गों को जानवरों की तरह एक ट्रक में भरकर शहर से बाहर छोड़ा जा रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी हाहाकर मचा. राज्य के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस अमानवीय घटना पर तुंरत एक्शन लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम के निर्देश के बाद नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी और दो अन्य निगम कर्मियों को तुरंत उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया.

बता दें कि इस घटना की वजह से भले ही इंदौर निगम की चारो तरफ जमकर निंदा हो रही है, लेकिन इस घटना की वजह से एक बुजुर्ग दम्पति की पुनर्मिलन हो गई है. जी हां राज्य की ही पुष्पा सालवी (Pushpa Salvi) ने जब इस वायरल वीडियो को देखा तो उन्होंने लंबे समय से बिछड़े अपने पति अनिल सालवी (Anil Salvi) को पहचान लिया. पुष्पा ने अनिल को जब पहचाना उस वक्त वह इंदौर शहर के बाहर निपनिया बाईपास रोड पर बैठे हुए नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- जय श्री राम के नाम पर सियासत गरमाई, मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सीएम ममता बनर्जी को भेजी रामायण, पूछा- दीदी राम के नाम से परहेज क्यों?

अनिल सालवी की उम्र 50 साल है. वह बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं. हाल ही में वह घर छोड़कर चले गए थे. इस घटना के पश्चात् घर वालों ने उन्हें खोजने की खुब कोशिश की, हालांकि वह असमर्थ रहे. परिवारजनों ने पुलिस थाने में इस बाबत एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ.

बीते 29 जनवरी को जब महिला को इस खबर की जानकारी मिली तो वह वहां पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि उनके पति निपनिया बाईपास पर पांच छह अन्य बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ लेटे हुए थे. बुजुर्ग महिला इंदौर नगर निगम से काफी खफा है. महिला ने बीते मंगलवार को इस घटना के बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वह नगर निगम से काफी खफा हैं. उन्होंने उनके पति को घर वापस लाने में उनकी मदद नहीं की.

यह भी पढ़ें- Morena Hooch Tragedy: मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार गिरफ्तार

वहीं अपने पति के मिलने के पश्चात् महिला उन्हें सर्वप्रथम अस्पताल ले गई. जहां मानसिक डॉक्टरों ने उनका जांच करते हुए कुछ दवाइयां दीं. डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद 29 जनवरी को देर शाम महिला अपने पति के साथ घर लौटीं.

Share Now

\