भोपाल: मध्यप्रदेश में कंप्यूटर बाबा के नाम से प्रसिद्ध कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान को घेरने के बाद अब उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) है. वे राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान (Hanuman) जी को दलित बताने वाले बयान से वे काफी नाराज है. उन्होंने योगी के इस बयान को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि वे इसके लिए माफी मांगे वरना उनके खिलाफआंदोलन किया जाएगा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि हनुमान जी दलित थे. सीएम योगी ने उनके बारे में ऐसा बयान देकर उन्होंने उनका अपमान किया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए चेतानी है कि वे हनुमान जी पर दिए बयान पर माफी मांगे. नहीं तो संत समाज उनके खिलाफ आंदोलन करेगा. यह भी पढ़े: हनुमान जी को दलित कहने पर सीएम योगी ने दी सफाई, कहा- जिन्हें धर्म की जानकारी नहीं वही निकालते हैं बाल की खाल
प्रयागराज से शुरू होगा सीएम योगी के खिलाफ अभियान
सीएम योगी के बयान पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि हनुमानजी पर सबसे पहले बयान उन्होंने ही दिया. जिसके बाद बीजेपी के अन्य नेता इस विवाद में कूद पड़े और अब हर कोई हनुमान जी की जाति को लेकर बयान दे रहा है. कंप्यूटर बाबा ने इस मौके पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 'मोदी-योगी धर्मविरोधी हैं'.
नाम बदलने वाले को जनता ने तीन राज्यों में बदल दिया
अपने बयान के दौरान कंप्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी को नाम बदलने का बहुत शौक है इसलिए जनता ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार को ही बदल दिया और कांग्रेस की सरकार बना दी. वहीं आगे मीडिया ने कंप्यूटर बाबा से जब सवाल पूछा कि भारतीय जनता पार्टी से से इतनी आपत्ति है तो राज्यमंत्री का दर्जा क्यों लिया. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पहले शिवराज धार्मिक लगते थे, लेकिन वो अधर्मी निकले जबकि कमलनाथ उनसे ज्यादा धार्मिक हैं और इसलिए वो उनके साथ हैं.
बता दें कि कंप्यूटर बाबा ने सीएम योगी को हनुमान जी और दिए गए बयान पर माफी मांगने के बारे में कहा है कि वे 14 जनवरी से मकर संक्रांति पर्व पर प्रयागराज में संगम पर जाकर स्नान करेंगे. यदि योगी आदित्यनाथ ने तब तक माफी नही मांगी तो उनके खिलाफ संत समाज आंदोलन करेगा. ज्ञात हो की कंप्यूटर बाबा को शिवराज चौहान की सरकार में उन्हने राज्यमंत्री का दर्जा मिला हुआ था.