सीएम बनते ही कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर किया साइन
किसानों के कर्ज माफ़ी को लेकर मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ ने जो फ़ाइल किया है. उसके मुताबिक दो लाख रुपए तक का हर किसान का कर्ज माफ़ होगा
भोपाल: मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के किसानों से वादा किया था कि चुनाव के बाद राज्य में उनकी सरकार बनती है तो दस दिन के अन्दर सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. जो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ जो वादा किया था. उस वादा को कमलनाथ राज्य का सीएम बनने के कुछ ही देर बाद किसानों के कर्ज माफ़ी के फाईल पर साइन कर पार्टी की तरह से किए गए वादा को उन्होंने निभाया है.
बता दें कि किसानों के कर्ज माफ़ी को लेकर मध्य प्रदेश सीएम कमलनाथ ने जो साइन किया है. उसके मुताबिक दो लाख रुपए तक का हर किसान का कर्ज माफ़ होगा.
गौरतलब को कि मध्यप्रदेश का सीएम बनाते ही कमलनाथ ने राहुल गांधी का वादा पूरा कर दिया है. सरकार के इस फैसले से राज्य के 40 हजारों किसानों दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा. वहीं सरकार के इस फैसले से सूबे की सरकार के खजाने पर करोड़ों रुपये का असर पड़ेगा.