Madhya Pradesh: पति करता था गर्लफ्रेंड से प्यार, पत्नी ने खुशी-खुशी करवाई दोनों की शादी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जी हां यहां एक महिला ने अपने पति को इस लिए तलाक दे दिया क्योंकि वह शादी के तीन साल बाद भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को भुला नहीं पाया था. यह मामला यहीं नहीं रुका. महिला ने अपने पति की खुशी के लिए अपनी खुशी को दरकिनार करते हुए उसकी शादी भी करवाई.

शादी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जी हां यहां एक महिला ने अपने पति (Husband) को इस लिए तलाक दे दिया क्योंकि वह शादी के तीन साल बाद भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को भुला नहीं पाया था. यह मामला यहीं नहीं रुका. महिला ने अपने पति की खुशी के लिए अपनी खुशी को दरकिनार करते हुए उसकी शादी भी करवाई.

बता दें कि महिला का पति अपने विवाह के तीन साल बाद भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को भुलाने में नाकामयाब रहा. पति की इस समस्या को देखकर खुद उसकी पत्नी ने आगे आते हुए उसकी शादी उसकी गर्लफ्रेंड से कराने में मदद की. इस दौरान उसे अपने पति को तलाक भी देना पड़ा.

यह भी पढ़ें- Viral Video: चलती ट्रेन के भीतर लड़के ने दिखाया गजब का स्टंट, Backflip कर रहे बच्चे का वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश

महिला के वकील के अनुसार, 'उसके पति का दिल तीन साल बाद भी अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से लगा रहा, ऐसे में महिला ने पति को तलाक दे दिया ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सके.

महिला के वकील के अनुसार शख्स अपनी पत्नीं और गर्लफ्रेंड दोनों के साथ रहना चाहता था, लेकिन कानूनी तौर पर यह संभव नहीं था. ऐसे में महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पति को तलाक दे दिया, ताकि वह अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सके.

Share Now

\