मध्य प्रदेश: ग्वालियर आग हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर जताया दुःख

मध्यप्रदेश ग्वालियर आग हादसा में सात लोगों की मौत हो गई है. घटना पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit- ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश में जहां कोरोना महामारी को लेकर परेशान हैं. इस महामारी के बीच मध्य प्रदेश ग्वालियर में एक तीन मंजिला ईमारत में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना इंदरगंज इलाके की है जहां सोमवार को 3 मंजिला मकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार, हादसे में दो बच्चों सहित सात की मौत हुई. आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना आनन-फानन में दमकल विभाग को दिया. लेकिन उनके आने तक आग इतनी भड़क चुकी थी बिल्डिंग में रहने वाले सात लोग इस आग की चपेट में आने से उनकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के नीचे एक पेंट की दुकान में लगी. जिसके बाद आग भड़कने के बाद विकराल रूप लेने के बाद ऊपर के मंजिल पर जा पहुंची और इस आग की चपेट में ऊपर रहने वाला एक परिवार आ गया. वहीं इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति! यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: इंदौर के गोल्डन गेट होटल में लगी आग, 6 लोगों की बचाई गई जान

हादसे में 7 की मौत:

खबरों के अनुसार ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ के पास एक 3 मंजिला बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग के नीचे के एक पेंट की दुकान भी है जिसमें सोमवार को भीषण आग लग गई. इस बीच दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग पहुंचने पर मकान के ऊपर रहने वाला एक परिवार आग की वजह से फंस गया और आग भीषण होने की वजह से परिवार के लोग झुलस गए. फिलहाल आग कैसे लगी इसके बारे में प्रसाशन की तरफ से अभी तक अधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों के साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.

Share Now

\