पूर्व उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी की पत्‍नी सलमा का बड़ा फैसला, हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए अलीगढ़ के 'चाचा नेहरू मदरसा में बनवाएंगी मस्जिद और मंदिर
पूर्व उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी की पत्‍नी सलमा (Photo Credits IANS)

लखनऊ: मॉब लिंचिंग को लेकर जहां लोग पिटाई के शिकार हो रहे है. वहीं देश में हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) की पत्नी सलमा अंसारी (Salma Ansari) ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने फैसला लिए है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 'चाचा नेहरू मदरसा' के अंदर एक मस्जिद व एक मंदिर का वे निर्माण करवाएंगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित चाचा नेहरू मरदसे का संचालन खुद सलमा अंसारी ही करती हैं.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. जब वे मदरसे के बाहर किसी मस्जिद या मंदिर में जाते हैं और कोई अप्रिय घटना होती है, तो यह हमारी जिम्मेदारी होगी. हमने अब फैसला किया है कि मंदिर व मस्जिद दोनों का निर्माण परिसर के भीतर किया जाएगा, जिससे हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो." यह भी पढ़े: हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल, अयोध्या में कब्रिस्तान बनाने के लिए दान की जमीन

सलमा अंसारी ने कहा कि वह यहां पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर चिंतित हैं क्योंकि यहां हिंदू व मुस्लिम दोनों धर्मो के छात्र पढ़ते हैं.उन्होंने कहा, "मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए मौत की सजा सही है। इस तरह के अपराध समाज पर धब्बा हैं." (इनपुट आईएनसएस)