प्रयागराज : रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप कंपनी (Startup Company) फ्रेश रूम्स इलाहाबाद (Allahabad) जंक्शन के सिविल लाइंस की ओर लग्जरी ट्रैवलर लाउंज स्थापित करेगी. कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष गिरि ने मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के साथ अनुबंध किया है.
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता (Sunil Kumar Gupta) ने बताया कि इस लग्जरी लाउंज का निर्माण चार-पांच महीने में पूरा होने की संभावना है. लाउंज में रेल यात्री आराम कर सकेंगे और उन्हें नाश्ता और भोजन लेने की भी सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की कंपनी ने लांच किया एआई तकनीक युक्त पावर बैट
उन्होंने बताया कि यह ट्रैवलर लाउंज पूरी तरह से वातानुकूलित होगा और महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए महिला शौचालयों में ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसर, सेनेटरी पैड इंसीनेटर की सुविधा होगी.