Lucknow University: एलयू के छात्रों ने की जन्मदिन समारोह पर लगी रोक हटाने की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के छात्रों की मांग है कि कैंपस में जन्मदिन मनाने पर लगी रोक हटाई जाए. वे छात्रावासों में प्रवेश और निकास के समय की पाबंदियों को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं.

Lucknow University (Photo Credits: PTI )

लखनऊ, 22 दिसम्बर : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के छात्रों की मांग है कि कैंपस में जन्मदिन मनाने पर लगी रोक हटाई जाए. वे छात्रावासों में प्रवेश और निकास के समय की पाबंदियों को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं. इससे नाराज छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी को हटाने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने दोनों फैसलों को तानाशाही करार दिया है.

गौरतलब है कि एलयू ने एक जश्न के दौरान कैंटीन में छात्रों के दो गुटों में झड़प के बाद जन्मदिन समारोह पर रोक लगा दी थी. एलयू ने हॉस्टल की छात्राओं के लिए बाहर जाने व आने के लिए रात 8 बजे व छात्रों के लिए रात 10 बजे की समय सीमा भी तय की है. समय सीमा के बाद छात्रावासों में प्रवेश एवं निकास की अनुमति नहीं होगी. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | अरुणाचल : एपीपीएसएसी पेपर लीक मामले की विभागीय जांच को कैबिनेट मंजूरी

एनएसयूआई इकाई के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा, छात्रों को कैंपस में उत्सव मनाने की अनुमति रोकने के बजाय एलयू को अपनी सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हॉस्टल आवाजाही पर प्रतिबंध भी अनावश्यक है, क्योंकि अधिकांश छात्र देर रात तक पुस्तकालयों में पढ़ते हैं.

Share Now

\