नागरिकता कानून पर बवाल: जामिया और एएमयू के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने कहा- छात्रों ने की पत्थरबाजी
पूरे मामले में लखनऊ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, लगभग 30 सेकंड के लिए पुलिस पर पथराव हुआ. लगभग 150 लोग विरोध करने और नारे लगाने के लिए पुलिस के सामने आ गए.
लखनऊ: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया. लखनऊ के नदवा कॉलेज में नागरिकता कानून को लेकर छात्रों ने सोमवार को हिंसक प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. छात्रों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. कॉलेज के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात है. लखनऊ के दारुल उलूम नदवा कॉलेज में छात्र नागरिकता कानून को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कॉलेज के गेट पर बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए. इस बीच पुलिस ने जब उन्हें बाहर निकलने से रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू किया.
इस बीच कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से हिंसा न करने की मांग की. रिपोर्ट के अनुसार छात्र करीब 30 से 40 सेकेंड तक छात्र पुलिस पर पथराव करते रहे. पुलिस ने मौके को संभालते हुए गेट बंद कर दिया. छात्र लगातार नागरिकता कानून के विरोध के नारेबाजी करते रहे.
यह भी पढ़ें- जामिया हिंसा: पुलिस ने हिरासत में लिए 50 छात्रों को छोड़ा.
लखनऊ में उग्र विरोध प्रदर्शन-
पूरे मामले में लखनऊ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा, लगभग 30 सेकंड के लिए पुलिस पर पथराव हुआ. लगभग 150 लोग विरोध करने और नारे लगाने के लिए पुलिस के सामने आ गए. उन्होंने बताया स्थिति अब सामान्य है. छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे हैं.
सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट में जामिया हिंसा को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान SC ने हिंसा पर सख्ती दिखाई और कहा कि इस मामले में वह सुनवाई तभी करेंगे जब हिंसा रुक जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा छात्र होने से आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बंद हो.