लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा- 2016 में हुई थी पहली सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक हमारी बड़ी उपलब्धि
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि हमारे एयरक्राफ्ट दुश्मन के इलाके में अंदर तक गए और आतंकी लॉन्चपैड पर हमला किया.
सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC-in-Chief) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (Lt Gen Ranbir Singh) ने सोमवार को कहा कि बालाकोट (Balakot) में आतंकियों के अड्डों पर भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा किया गया हवाई हमला एक बड़ी उपलब्धि थी जिसमें हमारे एयरक्राफ्ट दुश्मन के इलाके में अंदर तक गए और आतंकी लॉन्चपैड (Terror Launchpads) पर हमला किया. पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने एक सूचना का अधिकार (RTI) के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) सितंबर 2016 को हुई थी.
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, मैं उसमें नहीं जाना चाहता. उन्हें सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा. मैंने आपको जो बताया वह बयान एक तथ्य है. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 86 आतंकवादियों को मार गिराया गया है और हमारे ऑपरेशन उसी तरह से जारी हैं. लगभग 20 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि हम उनमें से कई को मुख्यधारा में वापस लाने में भी सक्षम हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले डीजीएमओ ने आरटीआई के के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि सेना के पास 29 सितम्बर, 2016 से पहले नियंत्रण रेखा (LoC) के पार उसके सैनिकों द्वारा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ किए जाने के कोई आंकड़े नहीं हैं. सेना ने 2016 में 29 सितम्बर के दिन ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में इस तरह की स्ट्राइक की थी. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के दावे को भारत ने किया खारिज, विदेश मंत्रालय ने कहा- फिर से हमला करने वाला पाक का बयान बेतुका और गैरजिम्मेदाराना
दरअसल, जम्मू के आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई थी. चौधरी ने आरटीआई दाखिल करके 2004 और 2014 के बीच की गई सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या के बारे में पूछा था. उन्होंने यह भी पूछा था कि इनमें से कितनी स्ट्राइक सफल हुई थी. इससे पहले यूपीए और कांग्रेस ने हाल में दावा किया था कि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान छह सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी.