महंगाई की मार झेल रही जनता को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी सस्ते हुए

घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आम जनता को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को तेल की कीमतों में गिरावट के कारण सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 6.52 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का बाजार मूल्य 133 रुपये कम हुआ है.

रसोई गैस पर बड़ी राहत (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमतों में आम जनता को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को तेल की कीमतों में गिरावट के कारण सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 6.52 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का बाजार मूल्य 133 रुपये कम हुआ है. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) कॉर्पोरेशन ने कहा है कि दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 507.42 रुपये से घटकर 500.90 रुपये रह गई. नई कीमत शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है.

बता दें कि पिछले लगातार 6 महीने से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे. इस कटौती से ठीक पहले सिलेंडर के दाम में 14.13 रुपये तक की वृद्धि हुई. नवंबर में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 2.94 रुपये की वृद्धि की गई थी.

इंडियन ऑइल (Indian Oil) के अनुसार घरेलू गैस की कीमतों में यह कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी के और रूपये की मजबूती के कारण आई है. बता दें कि यह कीमत सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं है. क्यों कि इन सिलेंडरों में सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है. कीमतों में यह भारी कमी सिर्फ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों पर लागू हुई है.

Share Now

\