पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी बढ़े दाम, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले दोनों ही सिलेंडर हुए महंगे

इस बढोतरी के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा पूरा हो जाने के बाद लोगों को 698.50 रुपये चुकाने होंगे.

दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है (File Photo: IANS)

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए बढ़ा दी है. पहले ही पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान जनता के लिए ये और एक झटका है. इस बढोतरी के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा पूरा हो जाने के बाद लोगों को 698.50 रुपये चुकाने होंगे. वहीं कीमतों में इजाफे के बाद सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 में मिलेंगे.

ख़बरों के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है. यानी अब होटल में खाना भी महंगा हो जाएगा. ज्ञात हो कि हर साल एक घर को 12 सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं. 13वां सिलेंडर खरीदने पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती. वह महंगा खरीदना पड़ता है.

वहीं, सरकार ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली कटौती की. आज पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपए 29 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 92 पैसे, आर्थिक राजधानी मुंबई में 86 रुपए 10 पैसे और चेन्नई में 81 रुपए 28 पैसे से मिल रहा है. बता दें कि 14 मई से लेकर 29 मई के दौरान तेल के दाम में रोजाना आधार पर इजाफा हुआ. जिसके कारण पेट्रोल व डीजल की कीमतों में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

Share Now

\