LPG Gas Cylinder Subsidy: मोदी सरकार खत्म कर चुकी है घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्विटर पर पूछे गए सवाल पर दिया ये जवाब!

गैस सिलेंडर की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है वहीं जब ऐसे में घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी (LPG Gas Cylinder Subsidy) भी नहीं मिले तो ये महंगाई की दोहरी मार से कम नहीं. केंद्र सरकार ने बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price) 25 रुपये की वृद्धि कर दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

LPG Gas Cylinder Subsidy: गैस सिलेंडर की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है वहीं जब ऐसे में घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी (LPG Gas Cylinder Subsidy) भी नहीं मिले तो ये महंगाई की दोहरी मार से कम नहीं. केंद्र सरकार ने बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price) 25 रुपये की वृद्धि कर दी. वहीं इसके साथ व्‍यवसायिक उपयोग के लिए नीले गैस सिलेंडर में कीमत में 75 रुपये बढ़ा दिए. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर 900 रुपये का बिक रहा है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर 1700 रुपये का हो गया. लेकिन हद तो तब हो गई जब लोगों को सब्सिडी (LPG Gas Cylinder Subsidy) बीते कई महीनों से नहीं मिली और इसका खुलासा बीती दो सितंबर को हुआ.

घर के बजट पर पड़ा असर:

रसोई गैस बढ़ी हुई कीमतों से पहले ही घर का बजट बिगड़ा हुआ था लेकिन अब घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलने से ये बजट और भी ज्यादा बिगड़ गया है. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब अब घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों के चलते सब्सिडी नहीं मिलने के कारण जलाऊ लकड़ी का इस्तेमाल वापस करने लगे हैं. यह भी पढ़े: महंगाई की मार! LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, जानिए कितने बढ़े दाम

सरकार ने यूजर्स को जवाब में दी सब्सिडी न आने की जानकारी:

सब्सिडी नहीं मिलने का खुलासा तब हुआ जब एक यूजर्स को जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए कहा, प्रिय ग्राहक मई 2020 से सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई अंतर नहीं है. इसलिए किसी भी ग्राहक को सब्सिडी की राशी हस्तांतरित नहीं की जाएगी.

विधायक कुणाल चौधरी बोले, मोदी मतलब महंगाई:

घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने पर मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. कुणाल चौधरी ने सरकार के इस रिप्लाय का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, मोदी मतलब महंगाई, मोदी सरकार जनता पर बनकर आफत है आई. #मोदीमंदीमहंगाई

एक साल में ग्राफ 600 से 1000 पहुंचा:

बता दें कि सरकारी आकड़ों के मुताबिक बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर पर 400 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो जो घरेलू गैस सिलेंडर अगस्त 2020 में 600 रुपये का था वहीं गैस सिलेंडर अब 900 रुपये से 1000 रुपये तक में बिक रहा है. लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि सरकार ने अब घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी है.

वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि, गैस सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार और कंपनियां मिलकर तय करती हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद हमें इन दामों को तत्काल लागू करना पड़ता है. उन्होंने कहा, फिलहाल किसी भी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आ रही है.

Share Now

\