लोअर परेल डिलायल रोड ब्रिज तोड़क कार्रवाई, पश्चिम रेलवे पर 2-3 फरवरी को रहेगा 11 घंटे का मेगा ब्लाग, 200 लोकल, 23 लंबी दूरी की ट्रेनें रहेंगी रद्द

लोवर परेल डिलायल रोड ओवर ब्रिज (Lower Parel Delisle bridge) के तोडक कार्रवाई के चलते की रफ्तार 11 घंटे के लिए थमने जा जा रही है. जिसके तहत 2 फरवरी यानी शनिवार रात 10 बजे से सुबह 9 बजे करीब 11 घंटे का पश्चिम रेलवे की तरफ से मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है. जिसके बारे में कहा जाता है कि मुंबई भले ही थम जाती है. लेकिन इसकी रफ्तार नहीं थमती है. लेकिन लोवर परेल डिलायल रोड ओवर ब्रिज (Lower Parel Delisle bridge) के तोड़क कार्रवाई के चलते इसकी रफ्तार 11 घंटे के लिए थमने जा रही है. जिसके तहत 2 फरवरी यानी शनिवार रात 10 बजे से सुबह 9 बजे तक का करीब 11 घंटे का पश्चिम रेलवे की तरफ से मेगा ब्लॉक घोषित किया गया है. इस दौरान यात्रा करने वाले मुसाफिरों को कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पश्चिम रेलवे के मुताबिक ब्लॉक के दौरान इस अवधि में चर्चगेट से दादर के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी. इस दौरान 200 लोकल सेवाएं और लंबी दूरी की 23 ट्रेनें रद्द रहेंगी. 2 फरवरी (शनिवार) को डाउन दिशा में चर्चगेट से बोरीवली के लिए अंतिम धीमी लोकल रात 9.39 बजे और विरार के लिए लास्ट तेज लोकल 9.44 बजे रवाना होगी. अप दिशा में अंतिम धीमी लोकल बोरीवली से रात 8.56 बजे और लास्ट तेज लोकल विरार से 8.35 बजे रवाना होगी. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े बेस्ट परिवहन द्वारा अतिरिक्त सेवाएं चलाने का आश्वासन दिया गया है. बता दें कि पश्चिम रेलवे यह फैसला पिछले साल अंधेरी में हुए रेल ब्रिज हादसा के बाद रेल विभाग के ऑडिट रिपोर्ट में इस ब्रिज को जर्जर बताया था. जिसके बाद रेलवे विभाग इस ब्रिज को तोड़ने जा रही है. यह भी पढ़े: 21 अक्टूबर को मुंबई के लाइफ लाइन की थम सकती है रफ्तार, मेगा ब्लॉक के कारण प्रभावित होंगी लोकल ट्रेन सेवाएं

बात दें कि ब्लॉक के दौरान फास्ट लाइन की सभी लोकल ट्रेनें दादर और विरार-डहाणू रोड स्टेशनों के बीच और धीमी लाइन की सभी ट्रेनें बांद्रा से बोरीवली-भाईंदर-विरार के बीच चलेंगी.

2 फरवरी को रद्द मेल एक्सप्रेस ट्रेनें

1- मुंबई सेंट्रल-राजकोट-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस

2- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर

3- मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद पैसेंजर

4- मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस

3 फरवरी रद्द एक्सप्रेस ट्रेनें

1- अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन एक्सप्रेस

2- इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस

3- मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस

4- मुंबई सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैंसेंजर

5- वलसाड-मुंबई सेंट्रल फास्ट पैसेंजर

3 फरवरी को बोरीवली स्टेशन पर रोकी जाने वाली ट्रेनें

1- ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल

2- जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

3- इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस

4- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर

5- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल

दादर स्टेशन पर रोकी जाने वाली ट्रेनें

1- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात मेल

2- वडोदरा-मुंबई सेंट्रल वडोदरा एक्सप्रेस

3- अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात मेल

Share Now

\