लोकसभा चुनाव 2019: नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि मायावती को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है ये एक्टर, BSP से मिलाया हाथ
मायावती (Photo Credits: Instagram)

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से हाथ मिला लिया है. फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाले पवन कल्याण राजनीति में उतारकर यहां अपना हाथ आजमाना चाहते हैं. अपनी जनसेना पार्टी (Janasena Party) को लेकर इन दिनों प्रचार और प्रसार में लगे पवन ने लखनऊ (Lucknow) में मायावती से मुलाकात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि वो पवन को आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं.

इतना ही नहीं मायावती ने पवन की जनसेना पार्टी का अपनी बीएसपी (BSP) के साथ समर्थन का भी ऐलान किया. इसके बाद पवन ने यहां मायावती को लेकर बात करते हुए मीडिया से कहा, "हम बहनजी मायावती को देश की प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है."

मायावती की बीएसपी पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के बीच हुए इस अलायंस के बाद अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई इन्हें इससे कुछ फायदा होगा भी या नहीं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार, पवन कल्याण के विरोधियों का मानना है कि भले ही वो एक फिल्म स्टार हैं लेकिन लोग उन्हें वोट नहीं देंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में जब पवन ने अपनी जनसेना पार्टी का राजामुंदरी में जनसभा किया तब वहां लाखों की भीड़ जमा हो गई. ये देखकर न सिर्फ पवन कल्यान का मनोबल बढ़ा बल्कि उनके विरोधियों की आंखें भी चौंधिया गई.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में पवन कल्याण ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में कई सारी जनसभाएं की थी. लेकिन इस बार वो अपनी जनसेना पार्टी लेकर मैदान में उतरे हैं.