बीजेपी को हराने के लिए 26 साल बाद होगी सपा-बसपा एक, मायावती-अखिलेश यादव आज करेंगे बड़ा ऐलान

बता दें कि बसपा और सपा 26 साल एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले गेस्ट हाउस कांड से एसपी-बीएसपी बड़ी खाई आ गई थी. इससे पहले साल 1993 में बसपा और सपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 264 सीटों पर लड़ी थी और 17.82 प्रतिशत मत पाकर 109 सीटों पर जीती थी

अखिलेश यादव / मायावती ( फोटो क्रेडिट- PTI )

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में फिलहाल अभी कुछ समय बाकी है लेकिन सियासी उठापटक अभी से ही होने लगी है. एक तरफ अमित शाह और मोदी हैं तो दूजी तरफ विपक्ष जुटी है उन्हें हारने में. ऐसे में एक दूजे को फूटी आंख न पसंद करने वाले भी अब एक मंच खड़े नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है. जहां बसपा (BSP)और सपा (SP) दोनों एक साथ बीजेपी (BJP) को हारने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. खबरों के मुताबिक आज लखनऊ के गोमती नगर में मायावती और अखिलेश यादव मीडिया से चर्चा के दौरान इनके गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें कि बसपा और सपा 26 साल एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले गेस्ट हाउस कांड से एसपी-बीएसपी बड़ी खाई आ गई थी. इससे पहले साल 1993 में बसपा और सपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 264 सीटों पर लड़ी थी और 17.82 प्रतिशत मत पाकर 109 सीटों पर जीती थी. तो वहीं बसपा ने 163 सीटों और चुनाव लड़कर 67 पर जीत हासिल की थी. फिलहाल इस बार इनकी कितने सीटों को लेकर बात बनी है उसका खुलासा आज लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल में दोपहर 12 बजे होने वाली फ्रेस कांफ्रेस में हो सकती है.

यह भी पढ़ें:- हिमंत विश्व शर्मा ने 'सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल' पर दिया बड़ा बयान, कहा- असम को कश्मीर नहीं बनने दे सकते

सूत्रों की माने तो दोनों पूर्व मुख्यमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन और सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि एसपी और बीएसपी राज्य की 80 सीटों में से 37-37 सीटों को साझा करेंगे, जबकि वे अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए दो सीटें छोड़ देंगे. गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली इन दोनों सीटें को भी छोड़ सकता है. ये वहीं दो सीटें हैं, जिस पर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीती थी. अगर बसपा, एसपी और राजद हाथ मिलाते हैं, तो यह भाजपा को पछाड़ने के लिए सबसे बड़ी ताकत बन जाएंगे. (एजेंसी इनपुट )

Share Now

\