लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को इस सीट से मैदान में उतारना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की तरफ से खबर है उसके अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को पंजाब के अमृतसर से लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारतना चाहती है. हालांकि अंतिम निर्णय उन्हें लेना है

पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह (Photo Credtis Facebook)

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) के तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियां किस उम्मीदवार को कहां से चुनाव मैदान में उतारा जाए कवायद तेज हो गई है. इस बीच जो कांग्रेस पार्टी की तरफ से खबर है उसके अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Ex- PM Manmohan Singh) को पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारतना चाहती है. बता दें कि इसके पहले वे अपने सेहत का हवाला देते हुए देकर इंकार करते रहे हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार शाम को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस के पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रभारी आशा कुमारी ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकत किया. इस दौरान इन नेताओं ने उन्हें पंजाब की अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने को लाकर आग्रह किया है. मुलाकात के बाद इन नेताओं ने ऐसी आशंका जाहिर किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री की अमृतसर से जीत आसान है, क्योंकि अमृतसर में डॉ. मनमोहन सिंह का घर है और उनके छोटे भाई भी वहीं रहते हैं. इसलिए इस सीट से उनकी जीत तय है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: जानें वाराणसी-मैनपुरी समेत उत्तर प्रदेश की सभी VVIP सीटों पर कब होगी वोटिंग

बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीट है. इन प्रमुख सीटों अमृतसर सीट सबसे अहम सीट मानी जाती है. साल 2004 से लेकर 2014 तक नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी की तरफ से यहां लोकसभा सांसद रहे थे. विवादों के बाद उनका टिकट काट कर अरुण जेटली को दिया गया था. पीएम मोदी के लहर के बाद भी कैप्टन अमरिंदर ने वित्त मंत्री अरुण जेटली इस सीट से शिकस्त देते हुए उन्हने हराया था. उनके मुख्यमंत्री बन जाने के बाद हुए उप चुनाव में भी कांग्रेस ने यह सीट आसानी से जीत ली थी.

Share Now

\