नयी दिल्ली, 13 दिसंबर. दिल्ली पुलिस को शक है कि बुधवार को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पकड़े गए चार लोगों के साथ दो और लोग शामिल थे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने दावा किया कि सभी छह लोग एक-दूसरे को जानते हैं और गुरुग्राम में एक घर में रह रहे थे. आरोपी अमोल शिंदे और नीलम को संसद भवन के बाहर से पकड़ा गया, जबकि सागर शर्मा और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया. वे पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस उनके दो संदिग्ध साथियों की तलाश में है जिनकी पहचान ललित और विक्रम के तौर पर हुई है. यह भी पढ़ें- लोकसभा में घुसे युवक को सांसदों ने घेरा, फिर जमकर की पिटाई; देखें VIDEO
पुलिस ने कहा कि संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कैन का इस्तेमाल कर पीला और लाल रंग का धुआं फैलाने के आरोप में अमोल और नीलम को गिरफ्तार किया गया है. दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के लोकसभा में कूदने और कैन से पीला तथा लाल रंग का धुआं फैलाने के कुछ मिनट बाद यह घटना हुई. लोकसभा में हुई घटना से सांसदों में दहशत फैल गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और उनके दो अन्य साथी भी थे, जिनका अब तक पता नहीं चल पाया है.
Parliament security breach | A total of six people were involved in the conspiracy. Four people were caught, while a search is underway for the remaining two. Out of the six persons, five people who were from outside Delhi, stayed at a location in Gurugram before the incident:…
— ANI (@ANI) December 13, 2023
Parliament security breach: Delhi Police detains fifth suspect from Gurugram, say sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
Parliament security breach: Delhi Police teams trying to nab the sixth accused, say police sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2023
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “चार लोगों को पकड़ लिया गया है, जबकि पांचवें की पहचान कर ली गई है. दो संदिग्ध और चार आरोपी गुरुग्राम के एक घर में रुके थे और ऐसा लगता है कि घटना की साजिश रची गई थी.” सूत्र ने कहा, "आरोपियों के पास से मोबाइल फोन नहीं मिले हैं और पुलिस उनके फोन की तलाश कर रही है." सुरक्षा में चूक की यह घटना 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई. पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद संगठनों के आतंकवादियों ने 2001 में आज ही के दिन संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.