TMC will fight alone: INDIA गठबंधन में दरार! ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन खतरे में आ गया है.

Mamata Banerjee | PTI

कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा. INDIA गठबंधन को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जोर का झटका दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एकला चलो का नारा दिया है. ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी. ममता के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन खतरे में आ गया है. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. Lok Sabha Elections 2024: तीसरी बार मोदी सरकार के लिए बीजेपी का गेम प्लान, जनवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट.

ममता बनर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और परिणाम घोषित होने के बाद ही कांग्रेस के साथ अखिल भारतीय गठबंधन पर विचार करेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, "मेरा कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं है... हम अकेले लड़ेंगे (और) चुनाव के बाद अखिल भारतीय स्तर पर समझौते के बारे में फैसला करेंगे."

ममता बनर्जी इससे पहले कह चुकी हैं, ‘‘कांग्रेस को अपने दम पर 300 सीटों पर चुनाव लड़ने दीजिए. क्षेत्रीय दल एकजुट हैं और बाकी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, हम उनके (कांग्रेस) किसी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’

ममता बनर्जी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी 'भारत जोड़ो नाय यात्रा' पर भी निशाना साधा. सीएम ममता ने आरोप लगाया कि शिष्टाचार के तौर पर भी उन्हें यह नहीं बताया गया कि यात्रा बंगाल में प्रवेश कर रही है. वह बोलीं, "मैं इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है."

Share Now

\