नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) के दो नेता बुधवार को भाजपा में शामिल हुए जिनमें उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री राम सकल गुर्जर और पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह शामिल हैं. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इनका भाजपा में शामिल होने का निर्णय नरेन्द्र मोदी सरकार की व्यापक स्वीकार्यता को दर्शाता है. आज भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के करीबी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी :रालोसपा: के नेता शिवराज सिंह भी शामिल हैं.
ये नेता भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव और अनिल जैन तथा पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. भाजपा को उम्मीद है कि गुर्जर और राजेन्द्र सिंह के पार्टी में शामिल होने से उसे चुनाव में फायदा होगा. गुर्जर आगरा से हैं जबकि सिंह फतेहाबाद से हैं.