Lok Sabha Elections 2024: जीत की हैट्रिक के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, इन सीटों पर है फोकस
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने 2019 में हार वाली जिन सीटों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है, उन पर प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में सामने आ सकते हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब करीब हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवार फाइनल करने में लगी है. बीजेपी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने जा रही है. गुरुवार को बीजेपी आलाकमान के बीच बैठकों का दौर चलता रहा. अलग-अलग राज्यों से आए नेताओं के साथ बातचीत की गई और सीटों के लेकर चर्चा हुई. इससे पहले प्रधानमंत्री आवास पर दो घंटे बैठक चली. उसके बाद बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में लगभग साढ़े चार घंटे तक मंथन किया गया. CAA Before Lok Sabha Polls Announcement: मार्च में लागू हो सकता है CAA, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव.
बैठक में विभिन्न राज्यों के नेता शामिल हो रहे हैं जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शामिल रहे.
राज्य के नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तब हिस्सा लेते हैं जब उनसे संबंधित राज्यों की सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए विचार किया जाता है.
बीजेपी ने बनाया ये प्लान
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने 2019 में हार वाली जिन सीटों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई है, उन पर प्रत्याशियों के नाम पहली सूची में सामने आ सकते हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी को जिन सीटों हार मिली थी, वहां पर लंबे समय से संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है. पार्टी को लगता है कि इन सीटों पर जीत की संभावना बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों की 'कमजोर सीटों' पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना चाहती है.
आगामी लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है. केंद्रीय मंत्रियों की टीम ग्राउंड पर उतरी हुई हैं. यही वजह है कि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है.
इस बार 400 पार का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के 400 पार जाने का लक्ष्य सेट कर दिया है. तेलंगाना से 4 से 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है. यहां से तीन मौजूदा सांसदों जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी को भी दोबारा टिकट मिल सकता है.
यूपी की 80 सीटों पर फोकस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई. यूपी की सभी 80 सीटों पर चर्चा के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बैठक पाठक भी मौजूद रहे.
इसके अलावा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, गुजरात, झारखंड और उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.
असम में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
असम में बीजेपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को राज्यसभा भेजा जा सकता है. असम में कुल 14 सीटें हैं. बीजेपी आम चुनाव में 3 सीटें सहयोगियों को देगी.
कश्मीर पर अगली बैठक में होगी चर्चा
बैठक में जम्मू की सीटों पर उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई, जबकि कश्मीर पर अगली बैठक में विचार-विमर्श होगा. इसके अलावा, बैठक के दौरान बातचीत दिल्ली की दो से तीन सीटों पर केंद्रित रही, जिसमें बाद के दौर में और चर्चा की योजना है. गोवा में जहां एक सीट पर उम्मीदवारों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं दूसरी सीट पर फैसला होना बाकी है.