भोपाल, 25 फरवरी : केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह दोपहर 12.05 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर होटल आदित्याज जायेंगे. वहां वह ग्वालियर व चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे. यह भी पढ़ें : Maharashtra Congress 55 Leaders Join BJP: अशोक चव्हाण ने कांग्रेस को एक और ‘झटका’ दिया, नांदेड़ के 55 पूर्व नगरसेवक भाजपा में शामिल
तय कार्यक्रम के अनुसार शाह ग्वालियर से चलकर छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे. खजुराहो के मेला ग्राउंड में आयोजित लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. खजुराहो से चलकर वह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगें. वहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन रवाना होंगे.