लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू कश्मीर में 2 सीटों पर मतदान जारी, उधमपुर में नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट पर भी गुरुवार को मतदान जारी है. इसी बीच ऊधमपुर से नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में एक नवविवाहित जोड़ा दिख रहा है. यह नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद ऊधमपुर में वोट देने पहुंचा.

उधमपुर में नवविवाहित जोड़े ने दिया वोट (Photo Credit-ANI)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में एक केंद्र शासित और 11 राज्यों की लोकसभा की 95 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. इसके पहले, दूसरे चरण में लोकसभा की 97 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद्द कर दिया गया. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुए चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी.

जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट पर भी गुरुवार को मतदान जारी है. इसी बीच ऊधमपुर से नवविवाहित जोड़े की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में एक नवविवाहित जोड़ा दिख रहा है. यह नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद ऊधमपुर में वोट देने पहुंचा.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला का पीएम मोदी पर हमला, हम हिंदुस्तान को तोड़ना चाहते तो हिंदुस्तान होता ही नहीं

श्रीनगर लोकसभा सीट तीन जिलों के 15 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है. इसमें श्रीनगर, बड़गाम और कश्मीर गांदरबल शामिल है. इस बार इस सीट से बीजेपी के शेख खालिद जहांगीर उम्मीदवार हैं. पीडीपी ने आगा सईद मोहसिन और जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने डॉ. फारुक अब्दुल्ला को टिकट दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तारिक हमीद कर्रा ने इस सीट से जीत हासिल की थी.

जम्मू संभाग के अंतर्गत आने वाले उधमपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह मैदान में हैं. पिछली बार भी सिंह इसी सीट से सांसद चुने गए थे. उन्हें आईएनसी के विक्रमादित्य सिंह, बहुजन समाज पार्टी के तिलक राज भगत, डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के चौधरी लाल सिंह टक्कर देंगे.

Share Now

\