लोकसभा चुनाव 2019: कहीं कांग्रेस तो कहीं TMC के नेता बदल रहे हैं पाला, आया मौसम पार्टी बदलने का...
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी और केरल दिग्गज नेता टॉम वडक्कन ने BJP ज्वाइन कर ली है. गुजरात में 4 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. बता दें वहीं टीएमसी से मुकुल रॉय और सौमित्र खान, गौतम घोष, अर्जुन सिंह के बाद कई सांसद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद ही राजनेताओं के दल-बदल का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस और टीएमसी नेताओं का अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला बना हुआ है. ऐसे में बीजेपी जहां एक तरफ मजबूत हो रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और टीएमसी को बड़ा झटका लग रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के करीबी और केरल दिग्गज नेता टॉम वडक्कन ने BJP ज्वाइन कर ली है. गुजरात में 4 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. बता दें वहीं टीएमसी से मुकुल रॉय और सौमित्र खान, गौतम घोष, अर्जुन सिंह के बाद कई सांसद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
इससे दो दिन पहले ही महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा था. जहां कांग्रेस नेता सुजय विखे पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर नाराजगी और टिकट न मिलने के कारण कुछ और भी लोग कांग्रेस को अलिवाद कह सकते हैं. वहीं कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व विधायक उमेश जाधव ने भी पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा सौंप दिया था. ऐसे में राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की राह यहां आसान नहीं लग रही है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: ममता को लगातार लग रहे हैं झटके, बड़े नेता छोड़ रहे हैं साथ, बीजेपी को जबरदस्त फायदा
लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी. गौरतलब है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अबकी बार पश्चिम बंगाल पर खास ध्यान दे रहा है. पार्टी यहां अपनी सीटें बढ़ा कर दूसरे राज्यों में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई करना चाहती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व को राज्य की 42 में से कम से कम 23 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में पार्टी को यहां महज दो सीटें मिली थीं.