Lok Sabha Election 2024: PM Modi से मिलने के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य, यूपी में जीतेंगे सभी 80 लोक सभा सीटें
संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद, उनसे हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज उन्होंने प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया है.
नई दिल्ली, 3 अप्रैल: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद राज्य की सभी लोक सभा सीटें जीतने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश में 80 लोक सभा सीटें हैं. संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद, उनसे हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज उन्होंने प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया है. यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव का दावा, आगामी लोकसभा चुनाव में BJP उत्तर प्रदेश में चुनाव हारेगी
मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पूरा माहौल भाजपामय है, पार्टी बहुत मजबूत है और इसे और ज्यादा मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2023 में नगर निकाय और 2024 में लोक सभा चुनाव में फिर से कमल खिलने जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश की 80 में से सभी 80 सीटों पर जीतने जा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.