लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा- मैं मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करुंगा
राहुल गांधी मछुआरों के बीच एक रैली को संबोधित करते पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करता हूं. जो वादे करता हूं उसे निभाता हूं.
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव (Loksbaha Election) में पार्टी की जीत को लेकर रैलियां करनी शुरू कर दी है. वे आज केरल (Kerala) के कोझिकोड के दौरे पर है. जहां पर उन्होंने मछुआरों के बीच एक रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करता हूं. जो वादे करता हूं उसे निभाता हूं.
मछुवारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ''2019 में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, सभी मछुआरों के लिए दिल्ली में उनका अपना अलग से मंत्रालय होगा और मैं मोदी जी की तरह झूठे वायदे नहीं करता. मैं आप लोगों से वही कहूंगा जो मैं तय कर चुका हूं. ''राहुल गांधी ने कहा, ''हम यहीं नहीं रुकेंगे, दिल्ली सरकार में राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और उसमें मछुआरा समुदाय से एक से अधिक महिलाओं को लाने की कोशिश होगी.'' यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने चेन्नई छात्राओं को किया संबोधित, कहा- नकारात्मक माहौल में आप आर्थिक वृद्धि की उम्मीद नहीं कर सकते
सत्ता में आने पर जीएसटी को और सरल किया जाएगा: राहुल
बता दें कि राहुल गांधी रैली के दौरान जहां मछुआरों से चुनावी वादें किए, वहीं अपने भाषण के दौरान उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी पीएम मोदी पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जीएसटी को और सरल किया जाएगा.