लोकसभा चुनाव 2019: 90 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान: चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora)) ने रविवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी.
नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने रविवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है."
बता दें कि देश में 11 अप्रैल से चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार आम चुनाव अप्रैल-मई में सात चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को चुनाव होंगे. तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को चौथे चरण के लिए चुनाव होंगे होंगे. पाचवें चरण के मतदान 6 मई और 12 मई को छठे चरण के लिए मतदान होंगे. अंतिम और सातवें चरण के मतदान 19 मई को होंगे. चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे.