लॉकडाउन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- देश मे नहीं है अन्न, दवाई और रोजमर्रा की चीजों की कमी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि देश मे अन्न, दवाई और रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार है. किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरुरत नहीं है.गृह मंत्री ने कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय की जमकर तारीफ की.

अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को कहा कि देश मे अन्न, दवाई और रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार है. किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरुरत नहीं है.गृह मंत्री ने कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिये केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढाने जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये गृह मंत्री ने कहा, "भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए यह किया जाना जरूरी था. "

कोविड -19 से लड़ने में देश की जनता की भूमिका की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने उदाहरण प्रस्तुत किया है. कोविड -19 से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मियों को नमन करते हुए शाह ने कहा, "इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल और सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है. यह भी पढ़े: कोरोना का प्रकोप: लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार का फैसला, सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मदद के लिए देगी एक हजार रुपये

इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। सभी लोग दिशानिदेशरें का पालन कर इनका सहयोग करें. उन्होंने संकट के समय में देश के नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा, "देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को आश्वस्त करता हूँ कि देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीजों का प्रयाप्त भण्डार है.  इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.  साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूँ कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

India Women Beat West Indies Women, 3rd T20I Match Scorecard: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Winner Prediction: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\