देश में दो हफ्तों तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान
बता दें कि इसके पहले देश में कोरोना वायर को लेकर पीएम मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी. जो वह तारीख 14 अप्रैल यानी मंगलवार को खत्म हो रही है. लेकिन लॉकडाउन की बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए सरकार की तरफ से 21 दिन के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से लॉक डाउन बढ़ाना पड़ा हैं. ताकि इस महामारी से लोगों की जान बचाई जा सके.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान अलग- अलग राज्य के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को अपने-अपने राज्यों के हालात से अवगत करवाया. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री से अनुरोध किया. क्योंकि सभी राज्यों में इस महामारी का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के सभी सीएम से बातचीत के बाद ऐसी खबर हैं कि सरकार इस महामारी को रोकथाम के लिए देश में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन और बढ़ा सकती है.
इस महामारी को लेकर इसके पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो वह तारीख 14 अप्रैल यानी मंगलवार को खत्म हो रही है. लेकिन लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए सरकार की तरफ से 21 दिन के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ाना पड़ सकता है. यह भी पढ़े: Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है:
पीएम मोदी के बारे में अब तक कहा जा रहा था कि वे लॉक डाउन को लेकर आज रात को देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं. लेकिन सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि वे देश की जनता को आज संबोधित नहीं करेंगे.
केजरीवाला ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले को सही बताया:
बता दें इस महामारी की वजह से देश में लगातार संक्रमण का मामले बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 1035 मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,447 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है, जिससे COVID-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 239 पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इस महामारी को लेकर यदि देश के प्रमुख राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है.