लॉकडाउन: शराब ने करवाया बवाल, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होता देख दिल्ली पुलिस ने संभाला मोर्चा
लॉकडाउन-3 के पहले दिन शराब की दुकानें खुलते ही दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर भीड़ जुट गयी, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए सभी शराब दुकानों के बाहर इंतजाम थे. भीड़ की तुलना में मगर जब इंतजाम बौने साबित हुए तो सोशल डिस्टेंसिंग कई स्थानों पर तार-तार होती दिखाई देने लगी. लिहाजा हालात काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. कुछ स्थानों पर तो बेतहाशा भीड़ के चलते पुलिस ने शराब की दुकानों को खुलते ही बंद करा दिया, जबकि बाहरी उत्तर दिल्ली जिले में शराब की दुकानें पुलिस ने खुलने ही नहीं दी.
नई दिल्ली. लॉकडाउन-3 के पहले दिन शराब की दुकानें खुलते ही दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर भीड़ जुट गयी, हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए सभी शराब दुकानों के बाहर इंतजाम थे. भीड़ की तुलना में मगर जब इंतजाम बौने साबित हुए तो सोशल डिस्टेंसिंग कई स्थानों पर तार-तार होती दिखाई देने लगी. लिहाजा हालात काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. कुछ स्थानों पर तो बेतहाशा भीड़ के चलते पुलिस ने शराब की दुकानों को खुलते ही बंद करा दिया, जबकि बाहरी उत्तर दिल्ली जिले में शराब की दुकानें पुलिस ने खुलने ही नहीं दी. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कुछ स्थानों में, खासकर पॉश एरिया में पुलिस इंतजामों के बीच शराब की बिक्री शांतिपूर्ण तरीके से हो गयी. कई जिलों में शराब की दुकानों पर बेतहाशा भीड़ के चलते मारा-मारी मच गयी. पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में भीड़ बहुतायत में इकट्ठी होने से जब सोशल डिस्टेंसिंग को खतरा पैदा होने लगा तो पुलिस ने शराब खरीददारों को समझाने की कोशिश की। पुलिस के समझाने का मगर भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ, तो पुलिस ने सख्ती अपनानी शुरू की.
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शराब की दुकान पर भीड़ के चलते भगदड़ के से हालात बन गये। यहां भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद भी भीड़ कुछ समय के लिए इधर उधर गलियों में छिपने के बाद दुबारा दुकान पर पहुंच जा रही थी। लिहाजा कुछ देर के लिए दुकान बंद करा देनी पड़ी. यह भी पढ़े-लॉकडाउन: शराब ने करवाया बवाल, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होता देख दिल्ली पुलिस ने संभाला मोर्चा
कमोबेश यही हाल उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में देखा गया. यहां शराब की दुकानें खुलने से पहले ही भीड़ पहुंच गयी। कुछ समय तक तो सब कुछ नार्मल रहा. उसके बाद करीब 11 बजे के आसपास भीड़ बुरी तरह से टूट पड़ी, जिससे अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। समझाने के बाद भी जब भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आयी तो पुलिस ने भीड़ काबू करने के लिए माइक से घोषणा करनी शुरू की. इसके बाद भी भीड़ ने जब पुलिस की चेतावनी अनुसनी की, तो हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को मौके से तितर बितर कर दिया गया, हालांकि दिल्ली पुलिस के एक आला अफसर ने किसी भारी बल का उपयोग करने की बात से आईएएनएस से इंकार किया है.
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में वी3एस मॉल के पास स्थित शराब की दुकान पर भी सोमवार को सुबह के वक्त बेतहाशा भीड़ देखी गयी. आईएएनएस के पास मौजूद वीडियो के मुताबिक, यहां भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलकर उड़ाईं. पुलिस ने पहले तो भीड़ को समझाने की कोशिश की, जब तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। अंतत: पुलिस को यहां भीड़ काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
दिल्ली में कई इलाकों में बेकाबू भीड़ से परेशान दुकानदारों ने दुकानें ही बंद कर दीं। इससे पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग मनवाने में आसानी हो गयी। बाहरी-उत्तर दिल्ली जिला, नेरला, अलीपुर, सोनीपत हरियाणा बार्डर में पुलिस ने शराब की दुकान खुलने ही नहीं दी.
इस बाबत बाहरी-उत्तर दिल्ली जिला डीसीपी गौरव शर्मा ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, "जिले में आज शराब की कोई भी दुकान नहीं खुली है क्योंकि जब तक शराब दुकानें खोले जाने संबंधी सभी कागजात पूरे नहीं हो जाते तब तक यह संभव नहीं है, साथ ही आदेश क्या है और कैसे उसे लागू करना है यह चीज अभी देखी जा रही है."
यही हला नई दिल्ली जिले में भी रहा. आईएएनएस के पास मौजूद वीडियो के मुताबिक, यहां भी दुकानों के बाहर पुलिस वालों को माइक पर एनाउंसमेंट करते सुना गया कि अभी तक शराब दुकानें खोले जाने को लेकर पूरी जानकारी मौजूद नही हैं, लिहाजा शराब दुकानें न खोली जाएं.
इस बारे में आईएएनएस ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता मंदीप सिंह रंधावा, उत्तरी दिल्ली जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज और पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी जसमीत सिंह से मैसेज और कॉल करके कई बार उनका पक्ष लेने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई जबाब नहीं मिला है.