लॉकडाउन 4.0: स्कूलों में ऑड-ईवन हो सकता है लागू, NCERT बना रहा नई गाइडलाइन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लॉकडाउन (lockdown) की वजह से बंद हुए स्कूल कब खुलेंगे, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.  हालाकि देश के अधिकांश स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. एनसीईआरटी भी ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर नई गाइडलाइन तैयार कर रहा है, साथ ही स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को लेकर भी गाइडलाइन बनाई जा रही है, जिसका पालन स्कूल खुलने पर किया जाएगा.  ऐसा माना जा रहा है कि स्‍कूलों में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो सकता है.

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए जारी होगी गाइडलाइन

लॉकडाउन की वजह से इन दिनों स्कूल-कॉलेजों के छात्र घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.  हांलाकि मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन के सामने देर तक पढ़ाई करने का प्रतिकूल प्रभाव उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है.  ऐसे में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है, ताकि बच्चे इसके दुष्प्रभाव से बच सकें.  एनसीईआरटी के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई का मकसद केवल कोर्स पूरा करना ही नहीं, बल्कि छात्रों में सोचने-समझने और चीजों का विश्लेषण करने की क्षमता भी आनी चाहिए।

एनसीईआरटी के निदेशक ह्रषिकेश सेनापति ने बताया कि छात्रों को वीडियो दिखा सकते हैं, कोई प्रयोग दिखा सकते हैं या रोल मॉडल बना सकते हैं.  हमारा उद्देश्य है कि उन्हें ऑब्‍जर्व करना, उसके बारे में सोचना और विश्लेषण की क्षमता का विकास हो। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि वो पाठ्यक्रम को याद करके सुना दें। उनके अंदर खुद सोचने समझने की क्षमता विकसित हो.

स्कूलों ऑड-ईवन लागू हो सकता है नियम

वहीं एनसीईआरटी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी नियम बना रहा है, जिसका पालन लॉकडाउन खुलने के बाद सभी स्कूलों को करना होगा.  एनसीईआरटी के मुताबिक स्कूलों में ऑड-ईवन का प्लान लागू किया जा सकता है.  साथ ही सामूहिक क्रियाकलाप की जगह व्यक्तिगत क्रियाकलाप पर जोर दिया जाएगा.

एनसीईआरटी के निदेशक ह्रषिकेश सेनापति ने कहा कि ऐसी योजना के बार में तैयारी की जा रही है कि स्कूलों में एक दिन ऑड रोल नंबर के दूसरे दिन ईवन रोल नंबर के छात्रों को बुलाया जाये.  जिस दिन बच्चों का स्कूल में गैप होगा उसमें उनको असाइंमेंट दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के छात्र एक साथ न आयें, इसके लिए उनके समय में भी बदलाव किया जा सकता है, ताकि एक साथ भीड़ ने जुट पाए.

छात्रों के आउटकम को बढ़ाने पर जोर

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जब तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे तब तक के लिए एनसीईआरटी ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैंलेंडर जारी किया है और जल्दी ही 11वीं-12वीं के लिए भी वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाएगा.  आपको बता दें वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर में छात्रों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाने पर जोर दिया गया है