Lockdown 4.0: देशभर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन- यहां देंखें

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्‍ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया है.

लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि अभी केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के लिए नए दिशानिर्देश जारी नहीं किए है. लेकिन गृह मंत्रालय बंदी के चौथे दौर के लिए संशोधित दिशानिर्देशों को कुछ समय में जारी कर सकता है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों व विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है. एनडीएमए ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्‍ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया है. कोरोना का डर: पंजाब और महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया

लॉकडाउन 4.0 को बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लंबी चर्चा की थी. इसके बाद उन्होंने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि लॉकडाउन 17 मई के बाद बढ़ेगा या नहीं लोगों को 18 मई से पहले बता दिया जायेगा. हालांकि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संबंध में राज्य सरकारें पहले ही अपने सुझाव केंद्र को सौंप चुकी हैं. लॉकडाउन 4.0: सोमवार से शॉपिंग मॉल, ऑटो-रिक्शा, घरेलू उड़ानें शुरू होने की संभावना

लॉकडाउन 4.0 के नए दिशानिर्देश-

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी. इससे पहले भी लॉकडाउन को तीन बार बढ़ाया जा चुका है. लॉकडाउन 3.0 के आखिरी दिवस यानि रविवार को इस वायरस की चपेट में आकर अभी तक देशभर में 2872 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग 90,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 34,108 संक्रमित जानलेवा वायरस से छुटकारा पा चुके है.

Share Now

\