Dombivali Shocker: शर्ट पर बिरयानी के दाग के कारण लिव इन पार्टनर से हुआ विवाद, युवती ने पहले खुद के बाल काटे और कर लिया सुसाइड, डोंबिवली की हैरान करनेवाली घटना
डोंबिवली में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें लिव इन पार्टनरशिप में रहनेवाले दो लोगों के बीच इतनी छोटी बात को लेकर विवाद हुआ कि युवती ने आत्महत्या कर ली.
ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें लिव इन पार्टनरशिप में रहनेवाले दो लोगों के बीच इतनी छोटी बात को लेकर विवाद हुआ कि युवती ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक़ बॉयफ्रेंड ऑफिस में बिरयानी का पार्सल लेकर गया हुआ था. जिसके कारण उसके शर्ट पर दाग लग गए थे.
इस दाग के कारण गर्लफ्रेंड ने उसपर अवैध संबंध का शक जताया और इसके बाद गुस्से में आकर प्रेमिका ने खुद का मुंडन करते हुए बेडरूम में जाकर आत्महत्या कर ली. ये घटना डोंबिवली के तिलक नगर में हुई. इस घटना के बाद परिसर में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.ये भी पढ़े:Maharashtra: नवी मुंबई में स्कूल की पांचवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने जान दी
क्या है पूरा मामला?
इस घटना को लेकर तिलक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयकुमार कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी का नाम शनिकुमार गंगाराम शिंदे है. ये दोनों डोंबिवली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.वे जल्द ही शादी करना चाहते थे.पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रेमिका अपने प्रेमी शनिकुमार गंगाराम शिंदे के साथ डोंबिवली के ठाकुरली पूर्व के खंबलपाड़ा इलाके की एक बिल्डिंग में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
सोमवार सुबह युवक ऑफिस के काम से बाहर गया, लेकिन युवती उसके लिए लंच का डिब्बा नहीं लेकर आई. तो युवक ने बाहर से बिरयानी का पार्सल लिया और बैग में रखकर ऑफिस चला गया.तभी पार्सल में रखी बिरयानी से तेल निकल गया और शर्ट पर दाग लग गया. काम से घर आने के बाद उसकी प्रेमिका ने उससे पूछा कि तेल का दाग कैसे लगा. जब युवक ने सच्चाई बताई तो युवती ने उसकी बात पर विश्वास न करते हुए उसपर अवैध संबंध होने का शक जताया. इसके बाद उसके साथ विवाद किया.
गर्लफ्रेंड ने मुंडन कर उठाया भयानक कदम
बताया जा रहा है की शाम को दोनों के बीच में विवाद हुआ. युवक ने युवती से कहा कि अपनी शादी पास आ रही है और ऐसे में छोटे से कारण को लेकर तुम मुझसे क्यों झगड़ रही हो.इसके बाद गुस्साई युवती ने युवक से कहा की,' मैं देखती हूं की तू अब शादी कैसे करता है और इसके बाद युवती ने अपने सिर के सारे बाल काट दिए.इसके बाद ये देखकर युवक ने कहा कि अब मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, ऐसा कहा तो युवती ने कहा कि, तुझे जहां जाना है जा और युवती बेडरूम में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया और इसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद युवक ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उसे युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखाई दी. इसके बाद उसे वह महानगर पालिका के शास्त्रीनगर के हॉस्पिटल में ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई है.
डिस्क्लेमर: अगर आप या आपका कोई प्रिय व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो मदद लेना न भूलें.
आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर: टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525.